मुज़फ्फरनगर में टीचर ने मारा थप्पड़ गई बच्चे की आंख की रौशनी

गुरुग्राम के रियान स्कूल में मर्डर की घटना के बाद | अब एक और स्कूल की घटना सामने आई है मुज़फ्फरनगर के शारडीन स्कूल की घटना है इस स्कूल में एक मामूली सी बात पर टीचर ने एक बच्चे को ऐसा थप्पड़ मारा जिससे उसकी आंख की रौशनी चली गई| ये घटना सफान नाम के एक स्टूडेंड के साथ हुई. सफान मुजफ्फरनगर के शारडीन स्कूल में 5वीं क्लास में पढ़ता है| आरोप है कि उनकी क्लास की टीचर ने छोटी सी बात पर ऐसा थप्पड़ मारा कि सफान की आंखों की रोशनी चली गई| सफान की गलती बस इतनी थी कि वो बगैर टीचर से पूछे अपने दोस्त की टेबल के पास चला गया था। जिसके बाद उनकी टीचर ने इस बच्चे को ऐसा थप्पड़ जड़ा| जिससे उसकी आंख की रौशनी ही चली गई| अपने बेटे की पिटाई से परेशान पिता ने आरोपी टीचर और शारडीन स्कूल प्रशासन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है अब आगे की कारवाही पुलिस करेगी और सफान के साथ जो हुआ वो बहुत ही गलत था किसी भी टीचर या किसी भी व्यक्ति को इतनी छोटी सी गलती की इतनी बड़ी सजा नहीं देनी चाहिए | अब उस टीचर और स्कूल प्रशासन पर पुलिस अपनी कारवाही करेगी |

















Contact Us
किसान हमारे अन्नदाता हैं
Contact Us
Contact Us