क्रैश हुई जिओ की वेबसाइट

24 अगस्त 2017 को जिओ के फ्री मोबाइल को खरीदने के लिए लाखो लोगो ने प्रीबुकिंग करने के लिए 1500 की कीमत वाला ,(जिओ का यह सबसे सस्ता फ़ोन )जो की 1500 रूपये वाला जिओ फ़ोन 3 साल बाद कम्पनी को वापस करने पर पैसे वापस मिल जाने वाली सुविधा का लाभ उठाने की लिए भारी संख्या में लोगो ने वेबसाइट पर हिट किया और इसी के चलते वेबसाइट क्रैश हो गयी |
इसी के साथ myjio app से 1500 वाले जिओ फ़ोन की बुकिंग अभी तक शुरू नहीं हुई | जबकि इस फ़ोन की प्रीबुकिंग 24 अगस्त 2017 श्याम 5:30 पर होनी थी | अब देखना ये है की जिओ अपने उपभोग्ताओ के लिए
क्या करता है |
Contact Us