अगर लड़के चाहते है ख़ूबसूरती तो करे अंडे का प्रयोग
सब अपने चेहरे की ख़ूबसूरती को बढ़ाने के लिए बहुत सारे नुस्खे अपनाते है |लेकिन जानिए अंडा लाभदायक कैसे है | अंडे में पाए जाने वाले नुट्रिएंट्स कई स्किन प्रॉब्लम जैसे दाग-धब्बो को बढ़ने से रोकता है साथ ही चहरे की रंगत को भी सुधारने में मदद करता है अंडे के सफ़ेद हिस्से को एल्ब्युमिन कहते है | इसमें सोडीयम , पोटासियम व मेग्नेशियम की मात्रा ज्यादा होती है | पिले हिस्से में विटामिन ए , विटामिन डी , और विटामिन डी होता है |साथ ही केल्सियम , आयरन व पोटासियम होता है | अंडे के सफ़ेद भाग में ऑरेंज जूस और हल्दी मिलाकर लगाने से चेहरे का रंग भी साफ़ होता है | अंडे के सफ़ेद हिस्से में शहद व निम्बू का रश मिला कर लगाने से दाग धब्बे दूर हो जाएंगे |और अंडे द्वारा ऐसे बहुत सारे नुस्खे है जो चेहरे में लाते है निखार और अंडे का सेवन कर के आप पा सकते है आकर्षित चेहरा |