इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया), गाज़ियाबाद लोकल सेंटर द्वारा 58th Engineers Day 2025 का सफल आयोजन
इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया), गाज़ियाबाद लोकल सेंटर द्वारा 58th Engineers Day 2025 का सफल आयोजन राज कुमार गोयल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (RKGIT), गाज़ियाबाद में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में इंजीनियरिंग पेशेवरों, शिक्षाविदों और विद्यार्थियों की सहभागिता रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. (डॉ.) एस. सी. गुप्ता, FIE, चेयरमैन एवं काउंसिल मेंबर, IEI गाज़ियाबाद लोकल सेंटर ने की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने कहा: “इंजीनियर्स डे हमारे लिए केवल एक समारोह नहीं, बल्कि प्रेरणा का अवसर है। यह दिवस भारत रत्न, सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती पर मनाया जाता है, जिन्होंने अपने दूरदर्शी इंजीनियरिंग कौशल और राष्ट्र निर्माण में योगदान से भारतीय इंजीनियरों को वैश्विक पहचान दिलाई। हमें उनके आदर्शों से सीख लेते हुए नवाचार और उत्कृष्टता की ओर बढ़ना चाहिए।”
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ई. अजीत कुमार मिश्रा, निदेशक (कार्य), इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड तथा विशिष्ट अतिथि ई. प्रह्लाद सिंह त्यागी, पूर्व मुख्य अभियंता, यूपी पीडब्ल्यूडी ने “Deep Tech & Engineering Excellence: Driving India’s Techade” विषय पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने नवाचार, अनुसंधान एवं तकनीकी विकास को आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला बताते हुए युवा इंजीनियरों से नई जिम्मेदारियां निभाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रो. लक्ष्मण प्रसाद, समूह सलाहकार, RKGIT, डॉ. बी. सी. शर्मा, निदेशक, RKGIT तथा डॉ. डी. के. चौहान, कार्यकारी निदेशक, RKGIT भी उपस्थित रहे और उन्होंने इंजीनियर्स डे के महत्व पर अपने विचार साझा किए। ई. जगदीश कुमार, संयोजक ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि को संस्था की ओर से मोमेंटो एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन ई. पुनित गोयल, मानद सचिव, IEI गाज़ियाबाद लोकल सेंटर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन तथा राष्ट्रगान के साथ हुआ। इंजीनियर्स डे प्रतिवर्ष इंजीनियरिंग पेशे की गरिमा, इसके ऐतिहासिक महत्व तथा समाज के समग्र विकास में इंजीनियरों की भूमिका को स्मरण एवं सम्मानित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है।