स्कैम 2. अमित शाह के बेटे जय शाह के केस की कौन करेगा जांच

बड़ी अजीब दास्ता है देश के मंत्री किसी के बेटे पर लगे आरोपों की आय व्यय का ब्योरा पेश करते है
आज सही कहा गया है
देश का मंत्री नहीं वो एक व्यक्ति के मंत्री है
वाह वाह रे देश कैसी दशा छाई है 
ब्योरा सच्चा हो या झूँटा
पर देश का मंत्री उसकी वकालत करता है
तो देश की दिशा व दशा का पता चलता है
देश का मंत्री 100 करोड की मानहानी ठोकने की बात करता है
क्यों क्यों
क्या वकील ओर कोर्ट का खर्चा भी सरकार उठाने की तैयारी कर रही है ?
जबकी जिसपे आरोप लगे वो कोई मानहानी नहीं करता
उसकी कंपनी की कीमत 2014 में 50 हजार रूपये भी नहीं थी 
पियूष गोयल रेलवे मंत्री हैं या जय शाह के पर्सनल नौकर हैं?
क्या जय शाह सरकार में मंत्री है जो सरकार के मंत्री सफाई दे रहे हैं?
आरोप तो शाह के बेटे पर लगे है पर पीयूश गोयल किस बात का 100 करोड़ का मुकदमा ठोक रहे है?
आरोप दुसरे के बेटे पर लगा ओर तिलमिला गोयल साहब गये,
रेलवे डिपार्टमेंट सम्हाले सर, रेलवे डिपार्टमेंट कि हालत खराब चल रही है।।
लालू के बेटे… पी. चिदम्बरम के बेटे के ऊपर तों C.B.I. जांच चल रही है… अमित शाह के बेटे के ऊपर कौनसी सरकारी ऐजेन्सी जांच करेगी….??????
Vandana Mimrot
                                                
                                                    

















Contact Us
Contact Us
किसान हमारे अन्नदाता हैं
Contact Us