ट्रंप का भाषण , कुत्ते के भौंकने जैसा : उत्तर कोरिया

उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग के बारे में तो सब जानते ही होंगे | और अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के बीच संबंध ठीक नहीं है बुधवार को संयुक्त राष्ट्र आम सभा में ट्रंप ने कहा था, “अगर उत्तर कोरिया, अमरीका या उसके सहयोगियों के लिए ख़तरा पैदा करेगा तो हम उत्तर कोरिया को पूरी तरह बर्बाद कर देंगे.”
ट्रंप की इस धमकी पर उत्तर कोरिया की ओर से पहली बार विदेश मंत्री री योंग-हो की टिप्पणी आई है.अमरीकी प्रतिबंधों के विरोध में उत्तर कोरिया अपने परमाणु कार्यक्रम और हथियार विकसित करने के कार्यक्रम को जारी रखे हुए है विदेश मंत्री री ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के पास संवाददाताओं से कहा, “ये ऐसा ही है जैसे- कुत्ता भौंकता है, कारवां आगे बढ़ता जाता है.”


















Contact Us
किसान हमारे अन्नदाता हैं
Contact Us
Contact Us