30 सितंबर के बाद बेकार है बैंक्स के चेक

30 सितंबर के बाद बेकार हो जायेंगे कुछ बैंको के चेक | बैंकों के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है की बैंकों के चेक आगामी 30 सितंबर के बाद से अमान्य हो जाएंगे। अगर आप भी बैंकों के खाताधारक हैं, और तो चेक बुक बदलने के लिए अभी से आवेदन कर दें | एसबीआर्इ ने का कहना है , उसके पूर्व सहयोगी बैंक और भारतीय महिला बैंक के सभी ग्राहकों से अनुरोध किया जाता है कि खाताधारक नई चेकों के लिए अभी से आवेदन कर दें। पुरानी चेक बुक और आर्इएफएससी कोड 30 सितंबर के बाद अमान्य हो जाएंगे। नई चेक बुक के लिए इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम या फिर शाखा के द्वारा आवेदन करना होगा। एक अप्रैल 2017 से एसबीआर्इ के अनुषंगी बैंकों स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (एसबीबीजे),स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (एसबीपी), स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (एसबीएच), स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (एसबीएम), स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (एसबीटी) और भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) का एसबीआर्इ में विलय हो चुका है।
Contact Us