भारी बारिश के कारण पानी-पानी हुई मुंबई

मुंबई के साथ साथ कोंकण और गोवा ,साउथ गुजरात, कोस्टल कर्नाटक और केरला में भारी बारिश जारी है| मंगलवार से जारी बारिश के कारण मुंबई ठहर सा गया है | भारी बाररश के चलते जगह- जगह पर 3 से 6 फ़ीट पानी भर चूका है | पानी के भराव के कारण यातायात धीमा हो गया है | लोग घर से अपने दफ्तर तक नहीं पहुंच पा रहे है | भारी बारिश से रेल यात्रा भी प्रभावित हुई है , मुंबई से जाने व आने वाली ट्रैन अपने समय से काफी देर से चल रही है | सड़क और रेलवे ट्रैक पानी में इस कदर डूबे हुए हैं की यहाँ हाई टाइड का अलर्ट भी जारी किया गया गया है और सभी सरकारी कर्मचारियों को जल्दी से जल्द घर जाने के लिए कहा है |


















Contact Us
किसान हमारे अन्नदाता हैं
Contact Us
Contact Us