गुरमीत राम रहीम का दत्तक पुत्री से है अवैध संबंध -दामाद का आरोप

डेरा प्रमुख के साथ हर समय दिखने वाली दत्तक बेटी हनीप्रीत अपने पति के साथ नहीं रहती है |विश्वास गुप्ता एक प्रभावशाली परिवार से है | उसके पति विश्वास गुप्ता ने साल 2011 में हाइकोर्ट दायर अपनी याचिका में कहा था की डेरा प्रमुख भले ही उसकी पत्नी को अपनी बेटी कहते है ,पर उसके साथ डेरा प्रमुथ के अवैध संबंध है |
हनीप्रीत का असली नाम प्रियंका है | शुक्रवार को उनके दोसी करार हो जाने के बाद हनीप्रीत उनके साथ हेलीकॉप्टर में रोहतक साथ गयी थी |जहा सुनियारी जेल में डेरा प्रमुख को रखा गया है | वहाँ जाने के बाद हनीप्रीत रहस्मयी तरीके से वहाँ से गायब हो गयी |
Contact Us