बाहुबली-2 के बाद अक्षय की टॉयलेट ने बनाया ये रिकॉर्ड

2017 में बॉलवुड में कोई ख़ास रिकॉर्ड नहीं बना | शाहरुख, सलमान ,रणबीर कपूर सब धरे के धरे के रह गए | सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट ने 100 करोड़ का आकड़ा पार किया बस | फिल्म से जितनी उम्मीद दर्शको को थी उतना नहीं हो पाया | वही शाहरुख की फिल्म जब हैरी मेट सेजल अभी तक 100 करोड़ के आकड़े को भी पार नहीं कर पाई | बाहुबली के अलावा कोई ऐसी फिल्म नहीं जिसने कुछ ख़ास रिकॉर्ड बनाया हो | बाहुबली २ के अलावा कोई भी फिल्म दर्शको को नहीं लुभा पा रही है और न कोई अच्छे रिकॉर्ड बना पाई | लेकिन अगर अक्षय की नई फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा की बात करे तो इस फिल्म ने दर्शको को अच्छा लुभाया है | फिल्म ने पहले मंगलवार को ही २० करोड़ का कलेक्शन किया है | जो की इस तरह का रिकॉर्ड बनाने वाली दूसरी फिल्म बन गई है इससे पहले २० करोड़ से ज्यादा कमाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अभी तक बाहुबली के पास ही है अक्षय की फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा इस समय बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छे रफ़्तार से चल रही है | और काफी अच्छे रिकॉर्ड बनाने वाली है और काफी अच्छी कमाई भी कर रही है |


















Contact Us
किसान हमारे अन्नदाता हैं
Contact Us
Contact Us