रात में कुत्ते क्यों रोते है , सच जान के हो जाएंगे हैरान

अक्सर रात में कुत्तो को बहुत बार रोटा हुआ सबने सुना होगा और कुत्ते का रोना अशुभ माना जाता है ।और इस बात को लेकर ये भी कहा जाता है की कुत्ते के रोने की वजह से किसी की मौत हो जाती है । और इस तरह की कई बात की जाती है बीएस इसी वजह से कुत्ते को कोई रोता हुआ देख ले तो उसे वहा से भगाया जाता है । ताकि सब अपशकुन से बच जाये और कुछ बुरा ना हो । लेकिन क्या यह सच में एक हकीकत है या फिर बस सब यु ही सब बाते बनाते है तो आपको बता दे की ये बात बस यु ही की जाती है ऐसा कुछ नहीं होता ।
दरअसल कुत्तो के रोने से कोई अपशकुन नहीं होता । बल्कि एक वैज्ञानिक वजह होती है । दरअसल जब भी कोई कुत्ता अकेला महसूस करता है तो वो रोने लगता है वो रो रो कर अपने साथियो को अपनी लोकेशन भेजने लगते है ।इससे उनके साथियो को पता चल जाता है की वो कहा है और जब उनके सारे साथी मिल जाते है तो वो रोना बंद कर देते है एक बार फिर से जान ले की कुत्तो के रोने से कोई अपशकुन नहीं होता है
Contact Us