तलाक के बाद भी है मलाइका और अरबाज का रिश्ता नहीं हुआ ख़त्म

मलाइका और अरबाज के शादी के टूटने की बात सुन कर खान परिवार और और इनके सारे फैन को लगा था झटका । दोनों ने अपनी 18 साल की शादी को तोड़ के अपने अपने रस्ते अलग कर के जीने का लिया फैसला ।
इसी साल मुंबई के फैमली कोर्ट ने उन्हें तलाख दे दिया था । बॉलीवुड के इस कपल को अलग होते हुए देखना सब के लिए बहुत ही हैरानी की बात थी लेकिन अब इससे भी ज्यादा हैरानी की बात ये है की अब तलाख के बाद इन्हे फिर से एक साथ कई बार रेस्टुरेंट पे या डिनर पे देखा जा रहा है । लोगो को लगा की अब दोनों सायद फिर से करीब आ गए है लेकिन मलाइका ने साफ़ कर दिया है की अब अरबाज सिर्फ उनके दोस्त है । तलाख के बाद मलाइका ने मीडिया को इंटरव्यू में कहा की ” अरबाज मेरे परिवार का हिस्सा है मेरे बेटे के पिता है कुछ रिश्ते एक रात में ख़त्म नहीं होते ।जो कुछ भी हुआ वो हमारे बीच ही रहना चाहिए मेरी बहन अमृता के लिए अरबाज भाई जैसा है और मेरे माता पिता के लिए बेटे जैसा जो हुआ वो हमारे बीच है “


















Contact Us
Contact Us
किसान हमारे अन्नदाता हैं
Contact Us