15 हजार इंजीनियर्स की 6 साल की मेहनत लायी रंग, iphone का बना एक यूनिक फीचर

एपल के आईफोन एक्स में इस बार एक नया फीचर देखने को मिलेगा | यह नया फीचर ख़ास है और ख़ास इस लिए भी क्योकि 15 हजार इंजीनियर्स की 6 साल की मेहनत को इस फ़ोन में डाला है | स्टीव जॉब्स चाहते थे कि एपल में माइनर चेंज के बजाए कोई बड़ा चेंज किया जाए और इस बार एपल ने यह कर दिया। एपल के आईफोन एक्स में इस बार ऐसा फीचर आया है जिस पर पिछले 6 सालों से रिसर्च चल रही थी। इस फीचर का नाम ” फेस आईडी है “| हम फेस आईडी फीचर के बारे में आपको कुछ बाते बताएंगे जो शायद आपके लिए नई होगी |यह फीचर रियल टाइम में 50 मसल्स को रेकग्ननाइज़ करता है | चेहरे की कम से कम 25 मसल्स रेकग्ननाइज़ होंगी तो ही फ़ोन अनलॉक होगा | यह इतना सिक्योर फीचर है की किसी यूजर का जुड़वाँ भाई भी फ़ोन को अनलॉक नहीं कर सकता | यह पूरी तरह अँधेरा होने पर भी यूजर के फेस को रेकग्ननाइज़ कर लेगा |

















किसान हमारे अन्नदाता हैं
किसान हमारे अन्नदाता हैं
किसान हमारे अन्नदाता हैं
किसान हमारे अन्नदाता हैं