हर्षिता का हुआ मर्डर, कार रोककर गोली मारी

हरियाणा की हर्षिता दहिया जो की एक सिंगर और डांसर थी , मगलवार को गोली मार दी | हर्षिता अपने कुछ दोस्तों के साथ कार में शाम करीब चार बजे एक प्रोग्राम से लौट रहीं थीं | हमलावरों ने उनके दोस्तों को भाग जाने के लिए कहा और हर्षिता को गोली मार कर फरार हो गए |उनकी मौके पर ही मौत हो गयी |पुलिस मामले की जांच कर रही है| बता दे की हर्षिता ने अपनी मौत के कुछ घण्टे पहले फेसबुक पर वीडियो में धमकी देने की बात कही थी | उन्होंने कहा था में किसी धमकी से नहीं डरती|
सोनीपत के रस्ते में एक कार हर्षिता की कार को ओवर टेक कर रोकती है और फिर उसमे से दो लोगो बहार निकलते है और उनके दोस्तों को कार से निकल भाग जाने के लिए कहते है फिर हर्षिता को बहुत नजदीक से गोली मार दी जाती है , गोली लगते ही उन्होंने अपना दम तोड़ दिया और फिर हमलावर वहा से फरार हो गये|


















किसान हमारे अन्नदाता हैं
किसान हमारे अन्नदाता हैं
किसान हमारे अन्नदाता हैं
किसान हमारे अन्नदाता हैं