मार्किट में आई नई बाइक 4 घंटे चार्ज करने पर 119 किलोमीटर चलेगी

अमेरिका की मोटरसाइकिल कंपनी ने की नई बाइक लांच । नई इलेक्ट्रॉनिक बाइक ZERO DS Z46 .5 को बहुत सारिया खूबियों के साथ कंपनी इसे मार्किट में लेके आई है यह बाइक एक बार फुल चार्ज करने पर पुरे 119 किलोमीटर तक चलेगी। और सबसे अच्छी बात यह है की इस बाइक को चार्ज करने में सिर्फ 4 घंटे लगेंगे । अब आपको इसकी स्पीड से अवगत कराते है इस बाइक की टॉप स्पीड 160 kmph है इस बाइक में सिंगल हेडलाइट दी गई है और इस बाइक में हाई-शीट हैंडलबार भी शामिल किया गया है इस इलेक्ट्रिक बाइक को क्लासिक टियरड्राप शेप में बनाया गया है और अगर कीमत की बात करे तो इस बाइक की कीमत 10,995 डॉलर है यानी 7 लाख रूपये है और इसे दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रॉनिक बाइक मानी जा रही है
Contact Us