फिल्म दिलाने के बहाने राम रहीम ने बैडरूम में ले जाकर की ऐसी गंदी हरकतें

गुरमीत राम रहीम रेप केस में दोषी पाए जाने के बाद जेल में बंद है, लेकिन उसे लेकर अब भी नये-नये खुलासे रोज सामने आ रहे हैं। अब एक मॉडल जो की अभिनेत्री भी है जिनका नाम मरीना कुंवर ने बताया है की राम रहीम ने उसके साथ भी गलत हरकत करने की कोशिश की थी। यह हरकत बाबा राम रहीम ने पहली ही मुलाकात में की थी जब वह फिल्म में काम के सिलसिले में मिलने गई थी। राम रहीम ने उसे फिल्म में काम करने को लेकर बात करने के लिए बुलाया और बैडरूम में ले जा कर मरीना के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की
मरीना का कहना है कि राम रहीम ने उसे फिल्म का ऑफर दिया था और उसे गले भी लगाया था। इतना ही नहीं मरीना का यहां तक कहना है कि राम रहीम उसे बेडरूम तक भी ले गया। मरीना ने कहा कि बेटा-बेटा कहकर बाबा ने अचानक अपने हाथ नीचे मेरे थाई पर फेर दिए। मैं बहुत डर गई थी। बाबा ने मुझसे कहा तू तो बहुत भोली है.. तू कैसे इस इंडस्ट्री में आ गई। मरीना ने खुलासा किया कि हनीप्रीत ने ही ऊंगली दिखाकर अंदर जाने का इशारा किया था। मैं जब अंदर गई तो बाबा ने मुझे छेड़ने की कोशिश की और गलत हरकत करना शुरू कर दिया |


















Contact Us
किसान हमारे अन्नदाता हैं
Contact Us
Contact Us