प्रतिष्टित प.प्रताप नारायण मिश्र पुरुस्कार लखनऊ
भाऊराव देवरस न्यास द्वारा प्रतिष्टित प.प्रताप नारायण मिश्र पुरुस्कार लखनऊ में माननीय विधान सभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ,पर्यटन मंत्री श्रीमति रीता बहुगुणा ,हिन्दी संस्थान के अध्यक्ष डॉ सदानंद गुप्त एवं पदमश्री ब्रह्मदेव शर्मा भाई जी ने प्रदान किया।ये सम्मान पत्रकारिता विधा के लिए प्रदान किया गया।जिसमें मां सरस्वती की ताम्र प्रतिमा,स्वस्तिक चिह्न,प्रशस्तिपत्र,नारियल,एवम ₹10000 नकद प्रदान किये गए।ये अवसर जीवन की दिशा और दशा दोनों को नए रूप से तय करने में मील का पत्थर होगा।
इस स्थान तक पहुचने में आप सभी का प्यार और सहयोग मुझे लगातार मिलता रहा है,आशा ही नही पूर्ण विश्वाश है कि आप का ये प्यार और सहयोग लगातार मुझ पर यूँ ही बना रहेगा।ये पुरुस्कार निश्चित रूप से मेरी लेखनी को नयी उचाईयां प्रदान करेगा।



















Contact Us
किसान हमारे अन्नदाता हैं
Contact Us
Contact Us