प्याज के कीमत में हुई भारी गिरावट

जैसा की कुछ दिनों से देखा जा रहा है की प्याज की कीमत में काफी बढोतरी हो रही है लेकिन अब इनकम टेक्स विभाग ने प्याज की कीमत पे लागाम कसते हुए कीमत को कम किया और लोगो को राहत मिली | आपको बता दे की देश की बड़ी प्याज मंडी लासलगाव में प्याज की कीमत में बड़ी गिरावट आई है | और नासिक के 7 बड़े व्यापारी के गोदाम में आयकर विभाग ने छापा मारा और प्याज की कीमत 35 फीसदी की गिरावट के साथ 900 रूपये प्रति क्विंटल हो गया है जबकि इससे पहले वह प्याज 1400 प्रति क्विंटल में बेचा जा रहा था | कीमत में कमी के बाद किसानो को आपत्ति और उन्होंने लासलगाव में नीलामी रोक दी | और अपने उत्पादों की बिक्री भी रोक दी है |और प्याज की अधिकतम कीमत कीमत क्रमशः 500 और 1,331 रूपये थी.
Contact Us