पीपल का बृक्ष लगाकर विकास कार्यो का अवलोकन करते हुए मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी
बृजघाट (विवेक ज्वाला)आज प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी ने गढ़मुक्तेश्वर के कार्तिक पूर्णिमा मेले को शासन स्तर पर लगाये जाने की घोषणा कर लोगो के मन की मुराद पूरी कर दी।
सबसे पहले वे शिक्षा विभाग के कार्यक्रम में आलमगीरपुर के विद्यालय में पहुंचे।जहाँ पर उन्होंने बच्चों को ड्रेस व बस्ते वितरण किये।उन्होंने कहा कि विद्यालय संस्कृति प्रेरणा के केंद्र होते हैं।सभी बच्चों से उन्होंने नहा धोकर साफ ड्रेस पहनकर विद्यालय आने के लिए कहा।इस अवसर पर विदेश राज्यमंत्री भारत सरकार वी.के.सिंह जी ने अपने बचपन के संस्मरण सुनाये।
इसके पश्चात गेस्ट हाउस में किसानों के प्रतिनिधि मंडल एवम भाजपा संगठन के प्रतिनिधियों से वार्ता करने के पश्चात परिसर में व्रक्षा रोपण किया।तत्पश्चात गंगा घाट पर बृक्ष लगाकर सिंचाई विभाग द्वारा हरिद्वार की तर्ज पर बनाये जा रहे घाटों का निरीक्षण किया ।
गंगा जी की विशेष आरती में शामिल होकर स्वयं भी दीपक आए आरती की।
योगी जी को देखने का जनता में इसकदर दीवानापन था कि वे उनकी एक झलक देखने के लिए घंटो गंगा जल में खड़े होकर उनका इंतजार करते रहे।और योगी जी के दिखते ही पूरा वातावरण योगी योगी के नारों से गूंज उठा।
अंतिम कार्यक्रम के रूप में वे जनसभा को संबोधित करने के लिए राजाजी के बाग़ में बनाये गए सभा स्थल पर पहुचे।उनके पहुँचते ही सभा स्थल योगी ओर मोदी के नारों से गूंज उठा।
Contact Us