दिलीप कुमार जी की तबियत ख़राब उनसे मिलने पहुंचे उनके ‘मुंहबोले बेटे’

करोड़ों दिलों पर राज करने वाले अभिनेता दिलीप कुमार इन दिनों बीमार हैं। जैसा ली आप सब लोग जानते है की दिलीप कुमार अपने ज़माने में बहुत ही बड़े सुपरस्टार थे और उनकी एक्टिंग और जलवे से दुनिया में उनका नाम मशहूर है भले ही आज वो अपने गिरते उम्र की वजह से अपनी तबियत को लेकर परेशान है लेकिन करोड़ो फैंस की दुआएं उनके साथ है हालांकि अब उनकी सेहत में थोड़ा सुधार है। वो घर पर आराम कर रहे हैं। इस बीच जाने माने अभिनेता शाहरुख़ ख़ान मंगलवार को दिलीप कुमार जी के घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दिलीप कुमार का हाल जाना और वहा उनसे काफी सारी बातें भी की | शाहरुख़ खान दिलीप साहब के गले लगे और उन्हें एक किस किया। साथ ही दुआ कि दिलीप साहब जल्द ठीक होंगे। दिलीप कुमार के साथ शाहरुख़ की मुलाक़ात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की गईं।

















Contact Us
किसान हमारे अन्नदाता हैं
Contact Us
Contact Us