दंगल में महिलाओ के दांव

जीवन के लिए संघर्ष सबसे बड़ा दंगल है और असली खिलाडी वही है जो इस दंगल को जीत जाये | जिस तरह गीता और बबीता फोगट ने अपने जिले, प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है, वैसे ही आप भी अपना और अपने जिले और प्रदेश का नाम ऊंचा करें। यह खबर महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंदूलाल साहू ने कही जहा नारबोद के अवसर पर आयोजित कुश्ती स्पर्धा में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।
मंगलवार 22 अगस्त को गांधी चौक मैदान में जिला में आयोजित कुश्ती संघ द्वारा ओपन कुश्ती स्पर्धा में खिलाड़ियों ने अपने दमखम का प्रदर्शन किया।कुश्ती का आकर्षण महिला खिलाड़ियों का खेल रहा। महिला खिलाड़ियों ने कुश्ती में अपने दावों से सभी दर्शकों को प्रभवित किया | मंगलवार शाम आयोजित इस स्पर्धा में शहर के अलावा आसपास के गांवों से भी कुुश्ती के खिलाड़ी शामिल हुए। मैच देखने खेल-प्रेमियों की भीड़ लगी रही। खिलाड़ियों को अंत में पुरस्कार दिया गया।

















किसान हमारे अन्नदाता हैं
किसान हमारे अन्नदाता हैं
किसान हमारे अन्नदाता हैं
किसान हमारे अन्नदाता हैं