तेलंगाना में कर्ज की वजह से परिवार के 6 सदस्यों ने खुदकुशी की

तेलंगाना के सूर्यापेट शहर में परिवार के छह सदस्य अपने घर में आज सुबह मृत पाए गये जिसमे दो बच्चे और बाकी सब उस बच्चे के परिवार थे . पुलिस द्वारा बताया जा रहा है की प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि परिवार के चार वयस्क सदस्यों ने बीती रात चार और दो साल के दोनों बच्चों को कीटनाशक पिला दिया और फिर खुद भी पी लिया बताया जा रहा है कि परिवार में बहुत ही परेशानी व आर्थिक संकट की वजह से इनको यह कदम उठाना पड़ा | मरने वालो की पहचान है कस्तूरी जर्नादन, उसकी पत्नी के चंद्रकला (दोनों की उम्र करीब 50 साल), उनकी बहु प्रभात (करीब 30 वर्षीय), उसके दो बच्चों और जर्नादन के एक बेटे के अशोक (26) के रूप में की गयी है इंस्पेक्टर ने बताया की मृतकों के शव घर के एक ही कमरे में पड़े मिले |
Contact Us