गाज़ियाबाद में सम्पन्न हुआ 38वाँ राष्ट्रीय टेक्सटाइल इंजीनियर्स सम्मेलन एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी
इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया), गाज़ियाबाद स्थानीय केंद्र एवं टेक्सटाइल इंजीनियरिंग डिवीजन बोर्ड, मुख्यालय कोलकाता के तत्वावधान में “38वाँ राष्ट्रीय टेक्सटाइल इंजीनियर्स सम्मेलन एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी” का सफल आयोजन 5-6 सितम्बर 2025 को विवेकानंद हॉल, मेवाड़ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, वसुंधरा, गाज़ियाबाद में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन का मुख्य विषय था – “Emerging Challenges of Sustainable Technical Textiles” अर्थात टेक्निकल टेक्सटाइल्स में सतत विकास की चुनौतियाँ।
उद्घाटन सत्र में प्रो. (डॉ.) एस. सी. गुप्ता, अध्यक्ष, आईईआई – गाज़ियाबाद स्थानीय केंद्र ने स्वागत भाषण दिया तथा प्रो. (डॉ.) अरिंदम बसु, संयोजक एवं पूर्व महानिदेशक, NITRA, गाज़ियाबाद ने राष्ट्रीय संगोष्ठी के विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए सम्मेलन की महत्ता और इसकी समकालीन प्रासंगिकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके उपरांत प्रो. (डॉ.) साधन चंद्र राय, अध्यक्ष, TXDB – IEI ने डिवीजन बोर्ड के अध्यक्षीय संबोधन के अंतर्गत प्रेरणादायी विचार व्यक्त किए।
दो दिवसीय इस सम्मेलन में देशभर से प्रख्यात वैज्ञानिकों, उद्योग विशेषज्ञों, शिक्षाविदों और शोधार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार मल्होत्रा, मिशन निदेशक, NTTM, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. अशोक कुमार गाडिया, अध्यक्ष, मेवाड़ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, गाज़ियाबाद तथा ई. आई. सी. अग्रवाल, उद्योगपति एवं समाजसेवी, गाज़ियाबाद उपस्थित हुए और अपने विचार साझा किए।
इस अवसर पर विभिन्न प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किए गए। Eminent Engineer Award प्रो. (डॉ.) सुनील कुमार सेट्ट, डॉ. नंदन कुमार एवं ई. महेश कुमार सिंगल को, Outstanding Engineering Personalities Award ई. आई. सी. अग्रवाल एवं प्रो. (डॉ.) अरिंदम बसु को तथा Young Engineers Award प्रो. (डॉ.) अनसुया रॉय को प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त डॉ. बी. के. चक्रवर्ती स्मृति व्याख्यान तथा State of the Art Lecture भी आयोजित हुए। सत्र के अंत में डॉ. अलका अग्रवाल, निदेशक, मेवाड़ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, गाज़ियाबाद ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन ई. आर. के. गौर ने किया।
तकनीकी सत्रों में जीवन चक्र आकलन (LCA), कार्बन फुटप्रिंट, अपशिष्ट प्रबंधन, बायोडिग्रेडेबल रेशों का उपयोग और टेक्सटाइल्स में स्थिरता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर शोधपत्र प्रस्तुत किए गए। वहीं दूसरे दिन उच्च प्रदर्शन टेक्सटाइल्स, अपारंपरिक प्राकृतिक रेशों का उपयोग, कार्बन न्यूट्रलिटी और वेस्ट-टू-वीव जैसे विषयों पर गहन विचार-विमर्श हुआ।
समापन सत्र में प्रो. (डॉ.) एस. सी. गुप्ता, अध्यक्ष, आईईआई – गाज़ियाबाद स्थानीय केंद्र ने अपने विचार व्यक्त किए और प्रो. (डॉ.) अरिंदम बसु ने तकनीकी सत्रों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र वितरित किए गए तथा कार्यक्रम का समापन ई. पुनित गोयल, मानद सचिव, आईईआई – गाज़ियाबाद स्थानीय केंद्र के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
यह सम्मेलन मेवाड़ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, गाज़ियाबाद के सहयोग और हाई परफॉर्मेंस टेक्सटाइल्स प्रा. लि., पानीपत के प्रायोजन से सम्पन्न हुआ। इस आयोजन ने सतत विकास, नवाचार एवं तकनीकी प्रगति के क्षेत्र में महत्वपूर्ण संदेश दिया, जिसे उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायी बताया।
Contact Us
किसान हमारे अन्नदाता हैं
Contact Us
Contact Us