गणेश विसर्जन के बाद बदल जाता है बीच का माहौल ” मुंबई

गणेश विसर्जन का त्यौहार पुरे देश में बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है | लोग गणेश जी की मूर्ति विसर्जित कर देते है | मगर आपने यह नहीं सोचा होगा की विसर्जन के बाद मूर्तियों का क्या होता है | बता दे की मूर्तियां विसर्जन के बाद मूर्ती कई बार किनारे पर आ जाते हैं और वहीं पड़ी रहती हैं। इसके बाद कई संस्था वहा से मूर्तियां हटवाकर सही जगह पर पंहुचा देती है जिससे प्रदुषण न फैले | किनारे पर आने के बाद इन मूर्तियों को नगर निगम वाले हटाते हैं।पूरे किनारे पर चारों तरफ मिट्टी, घास और बांस नजर आते हैं। कुछ समय तक किनारे पर प्लास्टर और केमिकल वाले रंग की चिकनाहट रहती है। कुछ जगह पर जो लोग मूर्ती बनाते हैं वे लोग ही इन किनारे पर आई मूर्तियों को ले जाते हैं और फिर से इसी को मोडिफाई करके फिर से मूर्ती बना लेते हैं।


















Contact Us
किसान हमारे अन्नदाता हैं
Contact Us
Contact Us