कांग्रेस पार्टी गुजरात के सौराष्ट्र के 148 गाँव में श्री राम सुर्योदय – सांध्य आरती कमेटियां बनाकर रोज गाँव के राम मंदिरों में आरतीयां करवाएगी. इस के लिए कार्यकर्ताओं के भर्ती का काम षुरु किया गया है. इन कमिटियों को आरती का साहित्य भी मुहैया करवाया जायेगा. क्या कांग्रेस ने साॅफ्ट हिंदुत्व को अपना लिया है ? क्या राम के भरोसे कांग्रेस अगले आम चुनाव की तैयारी कर रही है ? क्या भाजपा के राम को कांग्रेस हायजैक कर रही है ? इन तमाम सवालांे के जवाब जानने के लिए देखें खबर के पीछे की खबर अशोक वानखडे के साथ – धोबीघाट – पर.
Contact Us