इंडिया ने हारा पहला वनडे, NZ ने की जीत हासिल

मुंबई में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा | न्यूजीलैंड ने भरता को हरा कर सीरीज में की बढ़त बना ली।न्यूजीलैंड ने भारत को 6 विकेट से हराया | रविवार को हुए इस मैच में विरोधी टीम के लिए 281 रन का टारगेट मिला था, जिसे उसने 49 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैच में जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी ले ली। इंडियन प्लेयर्स की खराब बैटिंग ने मैच को 1 – 0 से हर गयी | विराट ने शानदार खेलते हुए सेन्चुरी लगाई, उसी पिच पर बाकी बैट्समैन रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे। रनो की कमी का खामियाजा इंडियन टीम को हार के रूप में मिला |
इंडियन टीम को 1-0 की शुरूआती हार से उन पर दबाव का एक कारण अगले मैचों में साफ़ दिखाई देगा |
खराब बैटिंग प्रदर्शन को सुधारकर टीम इंडिया हार का सामना करने से बच्च सकती है और सुधार उनकी आने वाले मैचों में उनकी विफलता को दूर करेगा |


















Contact Us
किसान हमारे अन्नदाता हैं
Contact Us
Contact Us