आईईआई गाज़ियाबाद लोकल सेंटर में Royal Charter Day 2025 का सफल आयोजन
इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया), गाज़ियाबाद लोकल सेंटर द्वारा Royal Charter Day 2025 का सफल आयोजन “एग्रीरियन रिसर्च, ट्रेनिंग एंड एजुकेशन (कार्टे)”, शास्त्री नगर, ब्लॉक–सी, गाज़ियाबाद में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में इंजीनियरिंग क्षेत्र के पेशेवर, शिक्षाविद् एवं विद्यार्थी सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार, FIE (पूर्व प्रोफेसर, आईआईटी रुड़की एवं पूर्व कुलपति, जे.पी. यूनिवर्सिटी ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, हिमाचल प्रदेश) ने इंजीनियरिंग के महत्व, नवाचार की अनिवार्यता और युवा इंजीनियरों की जिम्मेदारियों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि अनुसंधान और तकनीकी विकास ही आत्मनिर्भर भारत की नींव है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. (डॉ.) एस. सी. गुप्ता, FIE, चेयरमैन एवं काउंसिल मेंबर, IEI गाज़ियाबाद लोकल सेंटर ने की। उन्होंने संस्था की गतिविधियों और तकनीकी जगत में उसके योगदान को विस्तार से रेखांकित किया। मुख्य अतिथि को इस अवसर पर संस्था की ओर से मोमेंटो एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।
आयोजन की रूपरेखा एवं संचालन डॉ. पूनम श्रीवास्तव, संयोजक एवं प्राचार्य, कार्टे द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन ई. पुनित गोयल, मानद सचिव, IEI गाज़ियाबाद लोकल सेंटर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
Royal Charter Day प्रतिवर्ष इंजीनियरिंग पेशे के गौरव, इसके ऐतिहासिक महत्व तथा समाज के सर्वांगीण विकास में इंजीनियरों की भूमिका को स्मरण एवं सम्मानित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है।






















किसान हमारे अन्नदाता हैं
किसान हमारे अन्नदाता हैं
किसान हमारे अन्नदाता हैं
किसान हमारे अन्नदाता हैं