अब होंगे 10 और 5 के नए सिक्के जारी , जानिये क्यों ?

रिजर्व बैंक जल्द ही 10 व 5 के नए सिक्के जारी करेगा । यह सिक्के भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखाकार के 125 वर्ष और इलाहाबाद हाई कोर्ट के 150 वर्ष पुरे होने पर जारी करेंगे । आर बी आई राष्ट्रीय अभिलेखाकार के 125 साल पुरे होने के उपलक्ष में 10 रुपए का सिक्का जारी करेगा । इलाहाबाद हाई कोर्ट के 150 साल पुरे होने पर 5 रूपये का सिक्का जारी करेगा । रिज़र्व बैंक के मुताबिक नए सिक्के के पिछले हिस्से पर राष्ट्रीय अभिलेखाकार की ईमारत की फोटो होगी । चित्र के निचे 125 वर्ष अंकित होगा । सिक्के पर 125 वी वर्षगाठ के समारोह के लोग भी होंगे 1891 और 2016 को अंग्रेज में सिक्के के ऊपरी और निचली घेरे में लिखा जाएगा


















Contact Us
किसान हमारे अन्नदाता हैं
Contact Us
Contact Us