सितम्बर 15, 2017 फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ 15 सितंबर को रिलीज हो रही है |
फिल्म मुरादाबाद के किशन नाम के एक युवक की कहानी है| वह एक बड़ा भोजपुरी सिंगर बनना चाहता है लेकिन एक खून के इल्जाम के चलते वो लखनऊ की सेंट्रल जेल पहुंच जाता है। जेल में एनजीओ वर्कर गायत्री कश्यप (डायना पेंटी) एक कॉम्पटीशन के लिए कैदियों का म्यूजिक बैंड बनाना चाहती हैं। इसके लिए किशन 4 और कैदियों को अपने साथ जोड़ लेता है। इस फिल्म में डायना पेंटी, दीपक डोबरियाल, रोनित रॉय और पंजाबी एक्टर-सिंगर गिप्पी ग्रेवाल भी मुख्य भूमिका में हैं। वहीं भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने कैमियो किया है। फिल्म को निखिल अडवाणी ने प्रोड्यूस और रंजीत तिवारी ने डायरेक्ट किया है।