Muhfaad आ रहा है Raftaar के साथ
RAP जैसे इंडियन म्यूजिक का एक नया ट्रैंड बन गया है , और आजकल की आवाम को RAP म्यूजिक बहुत पसंन्द आ रहा है । हर कोई रैपिंग फील्ड में अपना नाम करना चाहता है। सबसे पहले बोहिमा, यो यो हनी सिंह , बादशाह , रफ़्तार ,इक्का , लिलगोलू रैपर्स ने लोगो के दिलो में अपने रैप सांग्स से छाप छोड़ी है।
इसी तरह से रैप के इन नामो में बहुत जल्द ही muhfaad का नाम जुड़ने वाला है । वैसे तो इनका नाम गौरव है लेकिन इन्हे स्टेज पे Muhfaad से ज्यादा जाना जाता है । इनका RAP फ्लो इतना खतरनाक है के अच्छे – अच्छे इनके आगे घुटने टेक देते है । इनकी इसी काबिलियत और RAP में इनकी मेहनत करके लोगो को एंटरटेन करने के लिए रफ़्तार के साथ इनका नया गाना आ रहा है जो की जल्द ही सुनने के लिए मिलेगा ।Raftaar के साथ ही नहीं बल्कि यह इक्का , Lilgolu , एक साथ भी कुछ नया धमाका लेके आएँगे |और इन सब RAPPERS की एक बात ख़ास है ये सभी दिल्ली से है और इन्होने रैपिंग इंडस्ट्री में जाके दिल्ली का नाम रोशन किया है