9000 बेटियां मरती है गुजरात में |
विकास का ढोल बजाने वाले गुजरात की तस्वीर यह है कि यहां हर साल 9000 बेटियां जिनकी उम्र 5 साल से कम है है भेदभाव के चलते मारी जाती है. उनके मरने का कारण कुछ भी हो लेकिन यह सच्चाई है कि देश में गुजरात राज्य का बेटियों के मरने में 6 नंबर आता है. इसके पहले बिहार , उत्तर प्रदेश ,राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र का नंबर आता है. क्यों बेटियों को दुर्लक्षित किया जाता ह ै? सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान क्यों फेल हुआ ? शक्ति के रूप में महिलाओं को पूजने वाले समाज में बेटियों को कब इज्जत मिलेगी ? इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए खबरों के पीछे खबरें धोबी घाट पर अशोक वानखेड़े के साथ.
Gujarat ranks 6 in the unnatural death of girls below 5 years of age in the country. Every year 9000 girls die an unnatural death in the state. This because of Gender bias. The other states above Gujarat are Bihar, Madhya Pradesh, Rajasthan, Jharkhand, and Maharashtra. Why girls die? Why Beti Bachao Beti padhao failed? Is this developed Gujarat? To get the answers to these questions watch Khabar Ke Pichhe Ki Khabar on Dhobighat with Ashok Wankhede .