आपका प्यार है तभी तो “RAFTAAR” है , हैप्पी बर्थडे “RAFTAAR”
RAFTAAR आज 29 साल के हो चुके है| रफ़्तार आज बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना नाम है | इन्होने अपने गानो से लोगो के दिलो में ऐसी जगह बनाई है की हर म्यूजिक डायरेक्टर या फिल्म डायरेक्टर उनका एक गाना अपनी मूवी में रखता ही है| यह अपने गानो से लोगो को एंटरटेनमेंट तो करते है मगर एंटरटेनमेंट के साथ साथ इनके गानो में इंस्पायरिंग मैसेज भी होते है| इनका मोस्ट पॉपुलर रैप सांग SWAG MERA DESI से इनकी पहचान में बढ़ोतरी हुई | बता दे की पिता रेलवे में जेनेरेटर में नौकरी करते थे और इनकी माता TYIPIST थी |इन्होने अपने आपको इस काबिल बनाया की आज इन्हे सभी जानते है और लोगो ने इन्हे अपने दिलो में जगह दी है | इनके शुरूआती कर्रिएर में इन्हे बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन इनके बुलंद होसलो ने इन्हे लड़ने की ताकत दी और आज वह एक कामयाब कलाकार है | इन्हे आजका युथ बेहद पस्न्द करता है और यह बहुत से लोगो की इंस्पिरेशन भी है |