KBC 9 की पहली महिला जो बानी करोड़पति
आपको बता दे की KBC सीजन-9 को उसका पहला करोड़पति मिल चुका है जो की एक महिला है और ऐसा पहली बार हुआ है की सीजन 9 में कोई महिला करोड़पति बानी है जमशेदपुर की अनामिका मजूमदार KBC के सीजन 9 की पहली करोड़पति बन चुकी हैं. बता दें कि ये खबर तो पहले ही सामने आ चुकी थी. एक करोड़ के सवाल के दौरान अनामिका इतना घबरा गई थीं कि उन्होंने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन को उन्हें भगा ले चलने को कह डाला था खैर ये तो हंसी-मजाक का पार्ट था लेकिन आपको बता दे की अनामिका ने पुरे 15 सवाल का जवाब देकर 1 करोड़ तक पहुंची और एक आखरी सवाल रह गया था जिओ जैकपॉट प्रश्न जिसकी कीमत 7 करोड़ रूपये था | अनामिका मजूमदार आखरी प्रश्न पर जाके थोड़ा घबरा गई और उनको उसका सही से उत्तर नहीं मालुम ना होने की वजह से उन्होंने गेम को वही क्विट कर दिया और पुरे 1 करोड़ रूपये की धनराशि लेकर वापिस गई |