पाकिस्तानी गोलिवारी में हमारे जवान शहीद हुए , भारत ने भी 2 को मर गिराया
अरनिया सेक्टर में पाकिस्तानी की और से की गई थी गोलिवारी जिस दौरान सीमा सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया | कांस्टेबल विजेंद्र बहादुर सीमा पर ही तैनात थे |और रात के 12:20 बजे पकिस्तान की तरफ से गोलिवारी शुरू कर दी गई | और फिर भारतीय सेना ने उनको गोलिवारी का जवाब देते हुए उनके 2 जवान को मार गिराया |और समाचार तैयार होते होते तो कई सारे सेक्टर में भीषण गोलिवारी चालु हो गई थी | जम्मू जिले में अन्तराष्ट्रीय सीमा के पास भी शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन पाकिस्तानी सैनिको ने संघर्ष विराम का उलंघन किया | एक बीएसएफ के अधिकारी ने बताया की एक गोली जवान के बाई तरफ पेट में लगी और अस्पताल में जाते जाते दम तोड़ दिया| उन्होंने कहा की बीएसएफ के जवानो ने कड़ी कारवाही करते हुए पकिस्तान को कड़ा जवाब दिया | अधिकारी ने कहा की आधी रात से सुबह तक दोनों ओर से रुक रुक के गोलिवारी होती रही और पकिस्तान के 2 जवानो को मार गिराया |