Whatsapp पर इस्लाम के विरोध मेसेज करने वाले को हुई मौत की सजा

पाकिस्तान में एक दोस्त ने दुसरे दोस्त को whatsapp पर इस्लाम के लिए अपमानजनक मेसेज भेजा और जिसके द्वारा मेसेज भेजा गया वो धर्म का इसाई था जिसको मौत की सजा सुनाई गई | खबर के मुताबिक यह पता चला है की नादिम ने जेम्स मसीह को जुलाई में आरोपी घोषित कर दिया गया था | क्योकि उसके दोस्त ने कुछ दिन पहले whatsapp पे एक कविता सेंड की थी जिसमे इस्लाम धर्म को अपमानित किया गया था इस के बाद जेम्स वहा सबसे बचने के लिए वो वह से भाग गया था लेकिन बाद में उसने अपने आप को पुलिस को आत्म समर्पण कर दिया| और फिर नादिम की केस की सुनवाई 1 साल तक चली और बताया जा रहा है की मसीह पर 3००००० रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था |और मसीह के वकील अंजुम ने बताया की यह बेगुनाह है और एक मुस्लिम लड़की के साथ प्रेमसंगत की वजह से इससे दुश्मनी हुई और अब बदला लिया जा रहा है और इसपे लगे सारे दफा झूटे है अंजुम वकील के मुताबिक सुरक्षा कारणों से जेल के अन्दर सुनवाई हुई |


















किसान हमारे अन्नदाता हैं
किसान हमारे अन्नदाता हैं
किसान हमारे अन्नदाता हैं
किसान हमारे अन्नदाता हैं