रुपया फिर नीचे आया |
डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत गिर रही है और अब रुपए की कीमत पिछले डेढ़ साल में सबसे नीचे के लेवल पर है . रुपए की कीमत गिरने से महंगाई में तड़का लगा. आयात महंगा हो गया. इससे तेल भी महंगा होगा और आम आदमी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. क्यों गिर रहा है रुपया ? सरकार क्या कर रही है ? कब सुधरेगी स्थिति ? इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए खबरों के पीछे खबरें खबरों के पीछे की खबरें धोबी घाट पर अशोक वानखेड़े के साथ.
Rupee continues to slide and now it is at the all-time low. This will only hit the common man as this will fuel inflation. The rising oil prices in the international market has worsened the problem. Why rupee us sliding? Will it improve? Will government intervain? To get answers to these questions watch Khabar Ke Pichhe Ki Khabar on Dhobighat with Ashok Wankhade.