मेडिकल एजुकेशन हुआ महंगा |
उत्तराखंड में प्राइवेट मेडिकल कॉलेजेस ने अपनी ट्यूशन फी में 300% की बढ़ोतरी की है . यह बढ़ोतरी पिछले साल से उन्होंने लागू की ,जहां विद्यार्थी को 5 लाख देने थे वहां 20 लाख देने पङ रहे हैं . क्यों राज्य सरकार प्राइवेट कॉलेजेस के सामने नतमस्तक हुई है ? कैसे विद्यार्थी बढ़ी हुई फीस दे पाएंगे ? क्या इन कॉलेजेस में उत्तराखंड के बच्चे पढ़ पाएंगे ? इन सवालों के जवाब जानने के लिए देखते रहिए खबर के पीछे की खबर धोबी घाट पर अशोक वानखड़े के साथ