जीतने के बाद यह खिलाड़ी 26 करोड़ की कार लेके पार्टी में पंहुचा
इस सदी की सबसे बड़ी फाइट जितने के बाद जाने माने बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर ने अपने स्टाइल में पार्टी की और जीतने की ख़ुशी में यह रविवार को अपने स्ट्रिप क्लब पहुंचे | और जब वो पार्टी में पहुंचे तो सबसे अच्छी चीज जो लगी वो थी उनकी कार जो बहुत ही आकर्षक थी जिस कार की कीमत 26 करोड़ और और इसका नाम बुगाती वेरॉन| दुनिया की सबसे महंगी कार लेके जब फ्लॉयड अपने क्लब की पार्टी में पहुंचे तो देखने वालो की नज़रे फटी रह गई | आपको बता दे की फ्लॉयड की फाइट में करीब 3832 ( 600 मिलियन डॉलर ) दांव पर लगे थे | 4000 करोड़ की प्रॉपर्टी रखने वाले फ्लॉयड ने कुछ दिन पहले ही अपना एक एडल्ट स्ट्रिप क्लब खोला है जहां वो स्ट्रिप पार्टीज कराते है | उन्होंने जीतने के बाद अपनी जीत का जश्न यही अपने खुद के क्लब में ही मनाया |