गृहमंत्री के लिए 20 गांव की बिजली कटी |
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह मध्य प्रदेश के दौरे पर थे. उनका हेलीकॉप्टर सतना में उतारा गया . हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग के लिए आसपास के 20 गांव की बिजली काटी गई . राजनाथ जी के जाने के बाद यह बिजली फिर जोड़ी गई . इस तपते हुए गर्मी में 20 गांव के लोग बिना बिजली 12 घंटे अपने नसीब को कोसते रहे . क्या हेलीपैड कहीं और नहीं बनाया जा सकता था ? क्या 20 गांव के लोग 12 घंटे बिना मात्र मंत्री के लैंडिंग के लिए बिजली से वंचित रखें जा सकते हैं ? क्या हमारे नेता इतने अमानवीय हो गए हैं? इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए खबरों के पीछे खबरें खबरों के पीछे की खबरें धोबी घाट पर अशोक वानखेड़े के साथ.
For the secure landing and take off of the helicopter ferrying Hone Minister Rajnath Sing the security agency cut the power of 20 villages for 12 hours in Madhya Pradesh. The villagers had to live without electricity in hot summer for 12 hours. Was it not possible to built healipad at other place? Was it wuse decision to cut electricity of 20 villages ? Is this happy Madhya Pradesh? To get the answers to these questions watch Khabar Ke Pichhe Ki Khabar on Dhobighat with Ashok wankhade.