क्या 12 अगस्त को नहीं होगी रात ? जानिये सच
हमारे दुनिया में बहुत ही भविष्यावाणी होती है जिसमे कुछ सच होती है कुछ सिर्फ अफवाह बन के रह जाते है। कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक बहुत ही चर्चे का विषय बना हुआ है । की क्या सच में नहीं होगी 12 अगस्त को रात इसका मतलब रत के समय में भी दिन जैसा उजाला ही होगा । 12 अगस्त को जो सूरज दिन में निकलेगा वो शाम को नहीं डलेगा बल्कि रात को भी दिन ही होगा बस इन्ही बातो की वजह सोशल मीडिया में ये बाते बहुत ही चर्चित है ।अब ये सच है या नहीं ये आपको साफ़ साफ़ बताते है । अपने उल्का पिंड नाम सुना होगा और कुछ लोग जानते भी होंगे और कुछ लोगो को यह भी पता होगा की उल्का पिंड जब आसमान से गिरता है तो थोड़ा उजाला होता है इसे बोलते है मेट्रो सावर। बस 12 अगस्त को भी यही होगा सारे मेट्रो सावर आसमान से गिरेंगे यानी की बहुत सारे उल्का पिंड गिरेंगे उस दिन इसकी बारिश होगी जिस प्रकार अपने तारो को आसमान में टूटते हुए देखा होगा वैसे ही ये भी आसमान में नज़र आएँगे । इसी कारणवश 12 अगस्त की रात को आसमान में और दिन के मुकाबले ज्यादा उजाला होगा । और आपको बता दे की अगर अपने ये नहीं देख पाए तो फिर कभी नहीं देख पाएंगे क्योकि ये पुरे 96 साल बाद दिखने वाला है ।