कौन सही कौन गलत |
केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा कहते हैं देश में शिक्षकों की कमी है . उनके कैबिनेट मंत्री प्रकाश जावड़ेकर कहते हैं शिक्षकों की कमी नहीं है , नियुक्तियां ठीक से नहीं हो रही है. राज्य मंत्री कुशवाहा कैबिनेट मंत्री जावड़ेकर जी के बयान से असहज हो गए. अपने ही राज्य मंत्री को गलत साबित करके जावड़ेकर जी ने सरकार की किरकिरी होने से बचाया लेकिन मंत्रियों के बीच संवादहीनता सामने आई. क्या सच है शिक्षकों की कमी का ? क्यों संवादहीनता है मंत्रियों के बीच ? क्या राज्यमंत्री की कोई अहमियत होती है ? इन सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए खबरों के पीछे खबरें खबरों के पीछे की खबरें धोबी घाट पर अशोक वानखेड़े के साथ.
Minister of State for Human Resource Upended Kushvaha said there is a shortage of Teachers in the school . However his Cabinet Minister Prakash Jawadekar said there is no shortage of teachers . What the problem is deployment of teachers . This shows the communication gap between the ministers. The MOS were treated badly in UPA regime and even now in this NDA regime too MOS are treated badly. Why there is a communication gap between the ministers? What is the fact about the teachers ? Will MOS have better days ahead ? To get the answers to these questions watch Khabar Ke Pichhe Ki Khabar on Dhobighat with Ashok Wankhede.