इस फिल्म ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड , 4 हफ्तों में की 4926 करोड़ की कमाई
चीनी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई ” वुल्फ वारियर्स ” फिल्म | इस फिल्म ने दर्शको को खूब लुभाते हुए चौथे हफ्ते तक थिएटर पर अपना रंग जमाये रखा |और अगर इस फिल्म की कमाई की बात करे तो इस फिल्म ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है रिलीज़ होने के 4 हफ्ते बाद भी फिल्म नंबर वन पर बानी हुई है |
आपको बता दे की इस फिल्म ने 25 दिन में लगभग 4926 करोड़ कमा चुकी है मीडिया की रिपोर्ट की अगर हम बात करे तो उनके मुताबिक रिलीज़ वाले दिन ये फिल्म “पैराडॉक्स ” के मुकाबले थोड़ी फीकी थी | लेकिन रविवार और शनिवार आते आते इस फिल्म ने दुनिया भर की फिल्म के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए | वैसे तो दोनों ही फिल्म लोगो को बहुत पसंद आई है और दोनों फिल्म रोज करीब 70,000 स्क्रीन्स पर चल रही है