Sunny Leone ने लिया 21 महीने की बच्ची को गोद
जानी मानी एक्ट्रेस sunny leone ने लिया 21 महीने की बच्ची को गोद | sunny leone और ‘उनके हस्बैंड ने ये बच्ची महाराष्ट्र्र के लातूर से ये बच्ची ली है | उन्होंने उस बच्ची का नाम निशा कौर वेबर रखा है | इस बच्ची को लगभग 11 परिवारों ने गोद लेने से मना कर दिया | उन 11 परिवारों की बच्ची को गोद न लेने की वजह उसके काले रंग था, मगर sunny leone ने उस बच्ची को गोद लिया |