RJD ने मुख्यमंत्री नीतीश पर फिर से साधा निशाना
बिहार में रातो रातो हुए बड़े उलटफेर के बाद आर जे डी लगातार मुख्यमंत्री नितीश पर निशाना साधे हुए है । पार्टी ने ऐलान किया है की वो नितीश पर ऐसा खुलाशा करने वाली है की नितीश जी के होश उड़ जायेंगे । आर जे डी की तरफ से यह जानकारी ट्वीटर के द्वारा दी गई है। आज नितीश जी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे हो सकता है आज के कॉन्फ्रेंस के द्वारा नितीश जी आर जे डी को दे उनके आरोपों का जवाब ।