NDA के साथियों से भाजपा परेशान |
बिहार में नीतीश कुमार ने अपने आप को भाजपा का बड़ा भाई घोषित किया और आने वाले चुनाव में सीटों के बंटवारे में भी बड़ा हिस्सा मांगा . भाजपा के पास नीतीश की हां में हां मिलाने की सिवा और कोई चारा नहीं है.वह बिहार में नीतीश को खोना नहीं चाहते. इसके बाद भाजपा के तमाम मित्र पक्ष भी अपने आप को अपने-अपने राज्यों में बड़ा भाई की भूमिका चाह रहे हैं . ऐसे में भाजपा जानती है टिकट बंटवारे को लेकर चुनाव के समय घमासान होगा. लगातार गिरती हुई साख को देखते हुए भाजपा के लिए मित्र पक्ष बहुत अहम हो गए हैं. क्या भाजपा अपने कुनबे को एक साथ रख पाएगी ? क्या मित्र दलों ने कमजोर भाजपा को देखते हुए अपने तेवर बदले ? क्या भाजपा के लिए 2019 के चुनाव बड़ी चुनौती होंगे ? इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए खबरों के पीछे खबरें धोबी घाट पर अशोक वानखेड़े के साथ.
After Nitish making a statement that JDU is an elder brother in Bihar and would ask for bigger pie in seat sharing in coming Lok Sabha polls. The other partners of BJP are also towing the same line as Nitish. The BJP president Amit Shaha is on tour to meet his friends in politics. Will Shiv Sena bow to BJP has to be seen. Will BJP have a tough time sharing seats? Will partners in power bow to BJP? Is BJP on the weak ground? To get the answers to these questions watch Khabar Ke Pichhe Ki Khabar on Dhobighat with Ashok Wankhede.