ICC चीफ ने बताई कुछ वजह, आख़िर क्यों वर्ल्ड इलेवन का हिस्सा नहीं है भारत
आइये जानते है कुछ क्रिकेट के बारे में की क्यों भारत वर्ल्ड इलेवन का हिस्सा नही बन सकता आईसीसी के मुख्य कार्यकारी (सीईओ) डेव रिचर्डसन ने साफ बता दिया कि खेल की संचालन संस्था भारत को पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज़ खेलने के लिए मजबूर नहीं कर सकती.लाहौर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए रिचर्डसन ने इस बात को भी नकार दिया कि आईसीसी का पाकिस्तान क्रिकेट की तुलना में भारत की तरफ अधिक झुकाव है.
उन्होंने कहा, “भारत अगर पाकिस्तान के साथ खेलने के लिए तैयार नहीं है तो हम उन्हें मजबूर नहीं कर सकते. द्विपक्षीय सीरीज़ दो क्रिकेट बोर्ड के बीच आपसी समझौते से खेली जाती हैं. हम भी चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज़ खेलें लेकिन उनके बीच राजनीतिक तनाव है और किसी भी तरह की क्रिकेट मौजूदा संबंधों पर निर्भर करता है