BMC ने की कार्रवाई प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज की तोड़ी कैंटीन
शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस की बिल्डिंग तोड़ी गयी| BMC द्वारा यह कार्रवाई की गयी है| BMC का कहना है की चौथी मंजिल पर बना यह गैर कानूनी स्ट्रक्चर है| वही रेड चिली की तरफ से की गई कार्रवाई पर सवाल उठाया है| रेड चिली का यह भी कहना है की वह इस मुद्दे पर BMC की अथॉरिटी से बात करेगा|
BMC के सीनियर सिविल ऑफिशियल ने कहा है ” यह कार्रवाई चौथी मंजिल पर की गयी है जहाँ रेड चिली ने चौथी मंजिल बिना परमिशन लिए कैंटीन बनाई गयी थी| बिल्डिंग गोरेगांव वेस्ट में डीएलएक्स मैक्स बिल्डिंग में है।
2000 स्क्वायर फीट बना वह स्ट्रक्चर अब पूरी तरह से साफ़ कर दिया गया है |बीएमसी अॉफिशियल का कहना है की “स्थानीय वार्ड अफसरों को कैंटीन के गैर-कानूनी कंस्ट्रक्शन के बारे में शिकायत मिली थी, शिकायत मिलते ही एक्शन लिया गया|