BCCI से हुई गलती , मितली को नहीं मिल पाइएगा अब खेल रत्न
विमेंस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और मितली के खेल के प्रदर्शन बहुत ही अच्छे होने के बाद भी खेल रत्न की दौड़ से बहार हो गई मितली । BCCI ने जो खेल मंत्रालय को जो खेल रत्न की लिस्ट भेजी थी उसमे मितली का नाम नहीं है उपस्थित । BCCI ने मिताली का का उस लिस्ट में नाम देने से चूक कर गया । खेल में अच्छे प्रदर्शन रहने के बाद भी खेल रत्न के न मिलने की बात सुन कर मितली के फैंस भी हुए नाराज़ । खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड के लिए पुजारा , हरमनप्रीत कौर , दीपा मलिक समेत कुल 17 खिलाडी के नाम शामिल है ।