धूम-4 में ये सुपर स्टार मचाने वाले है धूम
यशराज की सभी मूवी जब भी बड़े परदे पे आई खूब धूम मचाई है जहां अब्राहिम से लेकर आमिर khan तक सभी ने काम किया है और हमेसा से धूम की साड़ी सीरीज बहुत ही हिट रही है ।
धूम-4 की स्टारकास्ट को लेकर मीडिया में बहुत चर्चए चल रहे है धूम-4 में सुपरस्टार सलमान खान निभाएंगे मुख्य भूमिका । लेकिन सुनने में आया है की फिल्म में नेगेटिव करैक्टर होने की वजह से सलमान ने फिल्म छोड़ दी है। इस वजह से धूम-4 की स्टारकास्ट को लेकर खबरे आ रही है ।
कहा जा रहा है की अब अभिषेक बच्चन को रिप्लेस कर के इस मूवी में रणवीर सिंह नज़र आएँगे । रणवीर सिंह पुलिस की भूमिका में नज़र आएँगे और शाहरुख़ खान नेगेटिव करैक्टर में नज़र आने की खबरे आ रही है ।