आमिर खान की मूवी “सीक्रेट सुपर स्टार” का ट्रेलर हुआ रिलीज
अभिनेता आमिर खान की आने वाली फिल्म ” सीक्रेट सुपर” के बारे में पता चला है ये मूवी बड़े परदे पे खूब धूम मचाएगी कहा जा रहा है की ये मूवी काफी रोमांचक और दिलचस्प होगी । बॉलीवुड के दिग्गज हीरो आमिर खान की फिल्म दंगल के बाद अपनी आने वाली फिल्म ” थुगस ऑफ़ हिंदुस्तान ” और ” सीक्रेट सुपर स्टार ” में काफी व्यस्त है इस फिल्म में आमिर में जायरा के गुरु की भूमिका में नज़र आने वाले है फिल्म में अमीर खान संगीतकार शक्ति कुमार की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे ।